Breaking News
Home / breaking / दो सौ लोगों पर दर्ज हुआ पैंथर की हत्या का मामला

दो सौ लोगों पर दर्ज हुआ पैंथर की हत्या का मामला

add kamal
अलवर। जिले बानूसर क्षेत्र में जंगल से भटक कर आए पैंथर की हत्या के मामले में वन्यजीव प्रशासन विभाग ने दो सौ से अधिक लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। इनमें करीब आठ आरोपी नामजद है।

17-22-31-2Q==

गौरतलब है कि अलवर के बानसूर क्षेत्र में एक पैंथर शनिवार को रास्ता भटकर जंगल से आबादी क्षेत्र में आ गया था। पैंथर ने एक ग्रामीण युवक पर हमला कर दिया था। इससे युवक की मौत हो गई थी।

युवक की मौत से आक्रोशित ग्रामीण ने पैंथर पर हमला बोल दिया और अपनी जान बचाकर एक गुफा में बैठे पैंथर की भीड़ ने पीट- पीटकर हत्या कर दी।

वन विभाग के बानसूर रेंजर ने वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की धारा 1972 के अंतर्गत पैंथर के शिकार का मामला दर्ज किया है।

इस मामले में 200 लोगों को आरोपी बनाया है। वन विभाग का कहना है कि गुस्साएं ग्रामीणों ने इस पैंथर को मारा है।

हालांकि घटना के दौरान वन विभाग और पुलिस विभाग का अमला भी घटना स्थल पर मौजूद था लेकिन बेकाबू भीड़ को रोकने में यह लोग नाकाम रहे। लिहाजा आक्रोशित भीड़ ने पैंथर को मार डाला

Check Also

गरबा पांडाल में सभी को लगाना होगा तिलक, गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगे

हिंदू जनजागृति समिति का आह्वान न्यूज नजर डॉट कॉम नवरात्रि, श्री आदिशक्ति की उपासना, मांगल्य और …