News NAZAR Hindi News

देशभर से विभिन्न मंदिरों की पवित्र रज व जल कलश अयोध्या रवाना

 

अजमेर। अयोध्या में श्री राममंदिर निर्माण के लिए 5 अगस्त को प्रस्तावित भूमि पूजन एवं शिलान्यास में उपयोगार्थ देश के कोने कोने से पवित्र सरोवरों का जल व मंदिरों की रज (मिट्टी) पहुंचाए जाने का सिलसिला चल रहा है।

इसी क्रम में विश्व हिन्दू परिषद अजमेर की ओर से तीर्थराज पुष्कर सरोवर का जल, जैन तीर्थ नारेली, ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम, चामुंडा माता मंदिर पुलिस चौकी, दाहरसेन स्मारक, अविनाश माहेश्वरी विद्यालय, शिव मंदिर नगरा, बालाजी मंदिर सुभाष नगर, लाल जैन मन्दिर मदार से एकत्र जल व पवित्र मिट्टी बजरंग गढ़ स्थित सीताराम मन्दिर में लाई गई।

 

सीताराम मंदिर महंत सत्यनायनदास, नरसिंह मन्दिर के महंत श्रीश्याम सुंदर शरण देवाचार्य, विहिप के प्रांतीय अधिकारी लेखराज सिंह राठौड़ के सान्निध्य में विद्वान आचार्यों ने पवित्र रज और जल कलशों का विधिविधान से पूजन किया गया।

विहिप अजमेर के विभाग मंत्री एडवोकेट शशिप्रकाश इन्दोरिया ने बताया की सभी पवित्र रज व कलशों की विहिप के केंद्रीय मंत्री धर्मनारायण, केंद्रीय मंत्री उमाशंकर व लेखराज सिंह की मौजूदगी में सीताराम मन्दिर से शोभयात्रा निकाली गई। इस दौरान रामरथ में पवित्र रज व जल कलशों को स्थापित कर अयोध्या रवाना किया गया।

इस अवसर पर विहिप के महानगर अध्यक्ष सत्यनारायन भंसाली, विभाग अध्यक्ष आनन्द अरोड़ा, उपाध्यक्ष शंकर सिंह राठौड़, नगर कार्यवाह श्रवण बाबा, महानगर संयोजिका नीना शर्मा, प्रभा गुप्ता, दुर्गा वाहनी संयोजिका पिंकी महावर, मंत्री लोकेन्द्र मिश्र, महानगर सहमंत्री कैलाश सिंह भाटी, बजरंगदल सहसंयोजक ओम राय, प्रखंड मंत्री धीरज गोरसी, सत्संग प्रमुख आनन्द शर्मा, सहमंत्री शेखर सैनी, दिलीप सिंह गौड़ आदि मौजूद रहे।