News NAZAR Hindi News

दीयों जैसे हरतरफ जगमगाया रूप, उत्साह से मनाई छोटी दिवाली


अजमेर। दीपोत्सव का दूसरा दिन श्रद्धा और रूप-सिंगार के नाम रहा। महिलाओं ने हल्दी व चंदन का उबटन लगाया। शहर के ब्यूटी पार्लरो में दिनभर चहल-पहल बनी रही। महिलाएं व युवतियों ने ब्यूटी पार्लर पहुंचकर अपना रूप निखारा।

शाम को दीये जलाकर छोटी दिवाली मनाई। शहर में जगह-जगह आतिशबाजी की आवाजें गूंजती रहीं। पांच दिवसीय दीप महोत्सव धनतेरस से शुरू हो गया है जो भाई दूज तक चलेगा।
लक्ष्मी के स्वागत में सजा शहर
पूरे देश की तरह अजमेर भी धन की देवी लक्ष्मी के स्वागत को तैयार हो गया है। शहर के शॉपिंग मॉल्स, दुकानें और घर रंगीन बिजली की लाइटों से जगमगा रहे हैं। बाजारों में मिठाई और कपड़ों की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है।

खरीदारी करने के साथ ही लोग बाजार की रंगत देखने के लिए घरों से बाहर निकल रहे हैं। दीपावली के बाद मुख्य बाजारों को विशेष सजावट के लिए पुरस्कृत भी किया जाएगा।