अजमेर। ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह स्थित झालरे पर बुधवार को एक जायरीन की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। यह अफवाह फैल गई कि उसकी मौत झालरे में डूबने से हुई।
मौके पर दरगाह कमेटी कर्मचारियों को सूचना मिलते ही दरगाह थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त के बारे में प्रयास किया तो पता चला कि वह लखनऊ का रहने वाला है और वह उसकी माँ के साथ वह करीब एक सप्ताह पूर्व अजमेर आया था।
मृतक का नाम रिंकू है और दरगाह के झालरा की तरफ कुछ दिनों से रह रहे थे। दरगाह थाना पुलिस के अनुसार अभी रिंकू की मौत की वजह पता नहीं चली है। पुलिस का कहना है कि उसकी मौत डूबने से नहीं बल्कि किसी और वजह से हुई है।
करीब 5-6 महीने पहले एक खादिम ने भी ऊंचाई से झालरे में छलांग लगाकर खुदकशी कर ली थी।
क्या है झालरा
दरगाह में पहाड़ी चट्टानों के बीच बना प्राकृतिक जलस्त्रोत है जिसके पानी से कभी ख्वाजा साहब वजू किया करते थे। लंबे समय तक इसके पानी का इस्तेमाल आसपास के लोग भी किया करते थे।