Breaking News
Home / breaking / दमकलों के 200 से ज्यादा फेरे, फिर भी नहीं बुझी आग, सिलेंडरों में धमाके

दमकलों के 200 से ज्यादा फेरे, फिर भी नहीं बुझी आग, सिलेंडरों में धमाके

अजमेर। शहर के विमला मार्केट से सटे लक्ष्मी मार्केट में शुक्रवार सुबह लगी भीषण आग अब तक बुझने का नाम नहीं ले रही है। 30 घंटे बाद भी आग पर काबू नहीं पाया गया है। दमकल की गाड़ियां 200 से ज्यादा चक्कर लगा चुकी हैं। मौके पर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के फायर फाइटर्स मौजूद हैं जो आग पर काबू पाने में जुटे हुए हैं।  गनीमत यह है कि भीषण अग्निकांड में कोई हताहत नहीं हुआ है।

उधर, बेसमेंट में रखे गैस सिलेंडर रुक-रुक कर ब्लास्ट हो रहे है। धुएं के कारण दमकलकर्मी बेसमेंट में नहीं पहुंच पा रहे हैं, इससे आग पर काबू पाना और मुश्किल हो रहा है।

यह भी देखें

 

करोड़ों का नुकसान

आग के कारण दो दिन से बाजार पूरी तरह से बंद है, जिससे करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। जिस इमारत में आग लगी हैं वहां दवाइयों की दुकान और कपड़े के गोदाम हैं। दो दिन से इमारत में लाइट नहीं होने के कारण फ्रीजर में रखीं दवाइयां खराब हो गई हैं।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …