News NAZAR Hindi News

ताकि आने वाली पीढ़ी को जहरीली वायु से बचाया जा सके

अजमेर । किसी एक संस्था या कई संगठनों द्वारा किया गया पौधरोपण जब तक सार्थक नहीं होगा, जब तक उसमें आमजन भागीदारी नहीं निभाएंगे । भविष्य को बचाये रखने के लिए सभी को पर्यावरण के लिए आगे आना होगा ।

 

उक्त विचार उप महापौर संपत सांखला ने वार्ड 23 में लॉयनेस क्लब सर्व उमंग एवम निःशुल्क थैरेपी सेंटर सेराजेम की ओर से शनिवार आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए।

देखें वीडियो

इस अवसर पर लॉयनेस क्लब प्रान्त 3233 ई 2 की प्रान्तीय अध्यक्ष आभा गांधी ने विशिष्ठ अतिथि के रूप में बोलते हुए कहा कि हम तो जहरीली वायु ग्रहण कर रहे है, लेकिन अभी भी हम पुरजोर प्रयास करे तो आने वाली पीढ़ी को शुद्ध हवा दे सकते है । जरूरत है सिर्फ दृढ़ संकल्प की , पर्यावरण की रक्षा की ।

क्लब अध्यक्ष प्रभा गुप्ता ने बताया कि थाने के आसपास के क्षेत्र , गणेश नगर में ट्री गॉर्ड सहित 25 पौधे 6-7 फुट के अशोक, नीम, गुलमोहर, अमरूद,जामुन आदि के छायादार एवम फलदार पौधे लगाए गए ।

 

सेराजेम जीवन ज्योति सेंटर के संचालक उमर खान के अनुसार सेंटर में आने वाले व्यक्तियों ने अपने तरफ से पौधे लगाकर हरियाली के लिए पहल की है ।

 

क्लब सचिव रेणु तायल ने बताया कि सर्व उमंग एवम सेंटर की ओर से ट्री गार्ड उपलब्ध कराए गए है , साथ ही क्षेत्रीय नागरिकों को पौधों की सुरक्षा का जिम्मा दिया गया है ।

 

इससे पूर्व सेंटर के प्रबंधक अंजू नायक एवम डी सी शर्मा ने अतिथियों को माला पहनाकर स्वागत किया । इस अवसर पर नीलम, रेखा,मुस्कान,दिव्या, पूनम,सरोज, वीरेंद्र, चेतन, कमल, लायन राजेन्द्र गांधी सहित क्षेत्रवासी मौजूद थे । अंत में उमर खान ने सभी का आभार व्यक्त किया।