Breaking News
Home / breaking / डॉ.रोशन स्टार ऑफ यूनानी मेडिसिन अवार्ड से सम्मानित

डॉ.रोशन स्टार ऑफ यूनानी मेडिसिन अवार्ड से सम्मानित

 

अजमेर। ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कॉग्रेस नई दिल्ली द्वारा 12 फरवरी 2020 को कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया नई दिल्ली में मसीह-उल-मुल्क हकीम अजमल खाँ का यौमे पैदाइश एवं चौथे नेशनल वर्ल्ड यूनानी डे मनाया गया। इस अवसर पर जेएलएन अस्पताल अजमेर के यूनानी चिकित्सा अधिकारी डॉ मोहम्मद रोशन को राजस्थान में यूनानी पैथी के उत्थान के लिए किये गये कार्यो, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेञ में उल्लेखनीय योगदान देने के उपलक्ष्य में स्टार ऑफ यूनानी मेडिसिन अवार्ड से नवाज़ गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जस्टिस एन के जैन, विशिष्ट अतिथि , आयुष मंत्रालय भारत सरकार के डिप्टी एडवाइजर (यूनानी) डॉ मुख्तार अहमद कासमी , उर्दू अकादमी दिल्ली के वाइस चेयरमैन, प्रो० शहपर रसूल , आयुर्वेदिक एव यूनानी तिब्बिया कॉलेज करोल बाग नई दिल्ली के प्रिंसिपल डॉ मोहम्मद इदरीस , आयुष मंञालय भारत सरकार के यूनानी एडवाइजर , डॉ मोहम्मद ताहिर, डायरेक्टर आयुष दिल्ली सरकार डॉ राजकुमार मानचन्द ने की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कॉग्रेस नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मुश्ताक अहमद एवं सरपरस्ती मौलाना मोहम्मद रहमानी ने की। संस्था के राष्ट्रीय महासचिव डॉ सय्यद अहमद खाँ ने कार्यक्रम में आये सभी महमानों का शुक्रिया अदा किया।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …