News NAZAR Hindi News

डाकघर जाइए और खरीद लाइए मोबाइल फोन


अजमेर/जोधपुर। इस दिवाली हो सकता है कि आप मोबाइल खरीदने बाजार की बजाय डाकघर पहुंच जाएं। वह इसलिए कि चिट्ठी पत्री बेचने डाकघर अब मोबाइल भी बेचने जा रहा है।

राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र जोधपुर डाक सेवा के निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाकघरों से पेंटा भारत फोन की बिक्री की जाएगी। इंटरनेट सुविधा युक्त 2. 8 स्क्रीन साइज में उपलब्ध यह मोबाइल फोन 1999 रुपए की रियायती कीमत में कई खूबियों के साथ उपलब्ध होगा। इस फोन के साथ 1999 मिनट का बीएसएनएल का फ्री टाक टाइम भी दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इसमें ब्लूटूथ, फिल्म और फाइल्स शेयर करने के साथ ही एफएम का आनंद उठाया जा सकता है। फ्री मेमोरी कार्ड, जावा इनबिल्ड, मल्टीमीडिया, गेम्स, डिजिटल कैमरा, डबल सिम, डबल स्टैंडबाई और एसएमएस अनुसूचक के साथ ही मोबाइल में टार्च की सुविधा भी है।

इसलिए उठाया यह कदम

आजकल मोबाइल फोन में तमाम सुविधाएं मिल रही हैं। यहां तक कि डिजिटल इण्डिया और ई-गवर्नेंस की अवधारणा भी कहीं न कहीं मोबाइल के माध्यम से आसान हो गई है।

इसके लिए जरूरी है कि मोबाइल फोन को हर किसी तक किफायती मूल्य में पहुंचाया जाए ताकि जन सुविधाएं आसानी से लोगों को एक क्लिक पर उपलब्ध हो सकें। इसी के मद्देनजर अब डाकघरों से भी  मोबाइल फोन की बिक्री भी आरंभ हो रही है।