News NAZAR Hindi News

ठाकुर जी विट्ठल नामदेव जी को धराया छप्पन भोग, झूमे समाज बन्धु


नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। भीलवाड़ा में पूर्णिमा पर बुधवार को संजय कॉलोनी विद्युत नगर स्थित सन्त नामदेव भवन के विट्ठलेश्वर मंदिर में श्री हरि विट्ठल नामदेव जी महाराज को भक्त वत्सल समाज बन्धुओं नेे ठाट-बात से छप्पन भोग लगाया।

दिन में 2 बजे भगवान विट्ठल नामदेव के सन्मुख छप्पन भोग की झांकी में तरह तरह के फल, मेवे-मिष्ठान सजाकर रखे गए। मंदिर को फूल मालाओं से सजाया गया।


श्री विट्ठल रामायण मंडल की महिलाओं ने ढोलक की थाप पर प्रथम पूज्य गणपति वंदना के साथ मीठे- मीठे भजनों की प्रस्तुतियां दीं।


शिव प्रसाद बुलिया ने बताया कि इस दौरान “सावरिया थारा नाम हजार कैसे लिखू कंकु पत्री “, नामदेव के छपरो के छपरो छायो विट्ठल जी महाराज “, अजी दुनिया में दर्जिया को मान बढ़ाओ सा नामदेव जी महाराज ” , ‘काना कांकरिया मत मार मत फोड़े मटकी”, “थाली भरकर लाई रे खीचड़ो ऊपर घी की बाटकी , जीमो म्हारा श्याम धणी जिमावे बेटी जाट की “, दीवाना राधे का मुरलीवाला श्याम गुजरिया नच ले रे ” की मीठी तान पर सभी झूम उठे । सुरीले भजनों की स्वरलहरियों से मंदिर प्रांगण विट्ठलमय हो गया ।


शाम 5.15 बजे ठाकुर जी की महाआरती उतारी गई। बड़ी संख्या में उपस्थित महिला पुरुष सभी भक्तों ने भी बड़े श्रद्धा भाव से ठाकुर जी आरती की ।
बाद में सभी भक्तों को ठाकुर जी का छप्पन भोग का प्रसाद वितरण किया गया।