Breaking News
Home / breaking / झालरे में डूब रहे अनजान युवक को बचाने विदेशी युवक-युवतियों ने लगाई जान की बाजी

झालरे में डूब रहे अनजान युवक को बचाने विदेशी युवक-युवतियों ने लगाई जान की बाजी

जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर में झालरा में डूब रहे एक युवक को बचाने के लिए दो विदेशियों ने अपनी जान की बाजी लगा दी लेकिन वह युवक को बचाने में असफल रहे।

पुलिस के अनुसार माणक चौक क्षेत्र में स्थित तूरजी का झालरा में बीती रात लगभग आठ बजे एक युवक पानी में गिर गया जिसे देख वहां भीड़ लग गई। लोगों द्वारा युवक को बचाने की आवाजें सुनकर वहां पास में ही घूम रही जर्मन पर्यटक लुइसा ने उसे बचाने के लिए पानी में छलांग लगा दी। यह देख झालरा के सामने ही स्थित एक गेस्ट हाउस में ठहरे कोरियाई पर्यटक ह्यून जीक किम भी लुइसा की मदद के लिए पानी में कूद गया।

पुलिस के अनुसार दोनों ने युवक को बचाने के लिए पानी में खूब हाथ-पैर मारे लेकिन युवक को ढूंढने में असफल रहे। बाद में मौके पर पहुंचे गोताखारों ने एक डेढ घंटे बाद झालरा में झाडियों के बीच फंसे युवक को बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी।

 

घण्टाघर चौकी के हैड कांस्टेबल सुरताराम ने बताया कि युवक की पहचान नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि युवक 20-22 साल का है और उसकी दायीं कलाई पर ‘केके’ लिखा है। पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है और उसकी शिनाख्त करने में जुटी हुई है।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …