News NAZAR Hindi News

जैसलमेर में पकड़ा एक और संदिग्ध


जयपुर। प्रदेश में खुफिया एजेन्सी चौकन्नी है। प्रदेश में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए पडौसी देश से आ रहे संदिग्धोंं पर कड़ी नजर है। जैसलमेर में दो दिन पहले एक संदिग्ध का मामला सामने आया था। इसके बाद इसी इलाके से शनिवार को जैसलमेर में एयरपोर्ट गेट के बाहर एक संदिग्ध को पुलिस ने हिरासत में लिया है। दुकानदार की मदद से पुलिस ने इस शख्स को हिरासत में लिया।

मामले के अनुसार यह शख्स यहां पर फर्जी आईडी से सिमकार्ड खरीदने की फिराक में था। पूरे मामले में दुकानदार को शक होने पर इसकी सूचना प्रशासन को दी । इसके बाद आरोपी को गिरफ्त में लेकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह शख्य खुद को नेपाली बता रहा है और इसके पास पहचान पत्र फर्जी मिले हैं।

थाने में पुलिस के साथ खुफिया एजेन्सी के अधिकारी भी इस शख्स से पूछताछ में जुटे हैं। पूरे मामले में एजेंसियों को आशंका है कि एयरपोर्ट पर कोई बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में आतंकी है। हालांकि अब तक जांच पूरी नहीं होने से कुछ सामने नहीं आया है।