News NAZAR Hindi News

जुगाड़ से चली गोली आगे की बजाय पीछे से निकली, खुद गंवाई जान

जोधपुर। लूणी तहसील के भटिंडा गांव में जानवरों को मारने के लिए बनाया गया लोहे का जुगाड़ एक किसान की खुद की ही मौत का कारण बन गया।

किसान की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह तथ्य सामने आया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण पेट में छर्रा लगने और लीवर फटने के साथ अत्यधिक रक्त स्त्राव होना बताया गया है। मृतक ने खेत में जानवरों को भगाए जाने वाला लोहे के जुगाड़ से पहली बार विस्फोट का प्रयास किया था। दोनों तरफ एक ही तरह की नाल होने से उसने जुगाड़ को उल्टा पकड़ लिया और विस्फोट के बाद निकले छर्रे जानवर की तरफ की बजाय उसके पेट में ही घुस गया और उसकी मौत हो गई।

सनद रहे कि लूणी तहसील के भटिण्डा गांव में रविवार की रात को खेत की रखवाली कर रहे सुजाराम का शव खेत में संदिग्ध रूप से मिला था। उसके भाई ने अज्ञात शख्स के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया था। लूणी पुलिस ने आरंभिक पड़ताल में बताया कि उसकी मौत आकस्मिक रूप से हुई है।

 

लोहे का देशी कट्टानुमा जुगाड़ को उसने पहली बार ही काम में लिया था, जो नया भी था। मगर इसके नाल आगे पीछे से एक समान है। ऐसे में रात को उसका ध्यान नहीं गया और जुगाड़ को गलत ढंग से पकड़ लिया, महज चार अंगुल की दूरी से विस्फोट किए जाने पर छर्रा उसके पेट में लग गया।