अजमेर। ज्ञानप्रकाश चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से आयोजित क्विज मास्टर-15 प्रतियोगिता के द्वितीय चरण के रूप में जिला स्तरीय क्विज का आयोजन द टर्निंग पॉइंट पब्लिक स्कूल में 30 नवम्बर को होगा।
प्रतियोगिता में 16 टीम भाग लेंगी। इन टीमों का चयन स्कूल स्तर पर आयोजित लिखित प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। इस लिखित प्रतियोगिता में 10 हजार प्रतियोगियों ने भाग लिया था।
जिला स्तरीय प्रतियोगिता का प्रथम चरण सुबह 9.30 बजे प्रारम्भ होगा। 4 के समूह में से एक-एक टीम फाइनल राउंड के लिए चुनी जाएगी। विजेताओं के मध्य अंतिम राउंड 11.45 बजे आयोजित होगा।
विजेता टीम को 11 हजार तथा द्वितीय टीम को 5 हजार रुपए पुरस्कार स्वरूप दिए जाएंगे।
प्रतियोगिता का उद्घाटन आईएएस अशफाक हुसैन करेंगे। समापन के अवसर पर पूर्व सांसद रासासिंह रावत मुख्य अतिथि होंगे।
प्रतियोगिता के प्रायोजक आर्यभट्ट इंजीनियरिंग कॉलेज, वर्धमान मोबाइल व पिथ फूड्स हैं।