News NAZAR Hindi News

जयपुर में नामदेव टांक क्षत्रिय समाज के 25 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में

नामदेव न्यूज़ डॉट कॉम

अजमेर। श्री नामदेव टांक क्षत्रिय महासभा, जयपुर के बैनरतले समाज का 14 वां सामूहिक विवाह सम्मेलन 28 फरवरी फुलेरा दूज पर आयोजित किया गया। इसमें 25 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ।

 

महासभा के अध्यक्ष राम स्वरूप टांक ने बताया कि विवाह सम्मेलन का आयोजन कम्युनिटी सेंटर, सेक्टर नम्बर 11, कुम्भा मार्ग, प्रतापनगर, सांगानेर जयपुर में हुआ।

महासभा महामंत्री बजरंग लाल नथैया ने बताया कि मंगलवार को सुबह विनायक स्थापना हुई। इसके बाद अल्पाहार हुआ। फिर धूमधाम से सामूहिक बरात निकाली गई। इसमें बड़ी संख्या में समाजबंधु शामिल हुए। बरात में महिलाएं थिरकती हुई चल रही थीं। इसके बाद सामूहिक तोरण और फिर पाणिग्रहण संस्कार हुआ।

 

 

सामूहिक विवाह समिति संयोजक बद्री प्रसाद कींजड़ा ने बताया कि सम्मेलन में वर पक्ष के लिए 7100 रुपए और वधू पक्ष के लिए 5100 रुपए शुल्क तय किया गया था।

वर को उपहार में कोट पेंट सूट, कंठा, किलंगी, छड़ी, घड़ी आदि दिए जाएंगे  जबकि वधू को सोने का टीका, कर्ण फूल जोड़ी व लोंग, सोने की पॉलिश का मंगलसूत्र, चांदी की बिछिया, पायल, बेस, साड़ी व अन्य घरेलू सामान दिया गया। इसके अलावा समिति की तरफ से प्रत्येक जोड़े को 15000 रुपए की एफ डी व जयपुर नगर निगम की तरफ से विवाह प्रमाण पत्र दिया गया।