Breaking News
Home / breaking / जयपुर में नामदेव टांक क्षत्रिय समाज के 25 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में

जयपुर में नामदेव टांक क्षत्रिय समाज के 25 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में

add kamal

नामदेव न्यूज़ डॉट कॉम

अजमेर। श्री नामदेव टांक क्षत्रिय महासभा, जयपुर के बैनरतले समाज का 14 वां सामूहिक विवाह सम्मेलन 28 फरवरी फुलेरा दूज पर आयोजित किया गया। इसमें 25 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ।

IMG_20170301_112042IMG_20170301_112119IMG-20170301-WA0001IMG-20170301-WA0000IMG-20170301-WA0009

 

महासभा के अध्यक्ष राम स्वरूप टांक ने बताया कि विवाह सम्मेलन का आयोजन कम्युनिटी सेंटर, सेक्टर नम्बर 11, कुम्भा मार्ग, प्रतापनगर, सांगानेर जयपुर में हुआ।

kewa-product

महासभा महामंत्री बजरंग लाल नथैया ने बताया कि मंगलवार को सुबह विनायक स्थापना हुई। इसके बाद अल्पाहार हुआ। फिर धूमधाम से सामूहिक बरात निकाली गई। इसमें बड़ी संख्या में समाजबंधु शामिल हुए। बरात में महिलाएं थिरकती हुई चल रही थीं। इसके बाद सामूहिक तोरण और फिर पाणिग्रहण संस्कार हुआ।

IMG_20170301_111924IMG_20170301_111948

 

 

keva bio energy card-1

add

सामूहिक विवाह समिति संयोजक बद्री प्रसाद कींजड़ा ने बताया कि सम्मेलन में वर पक्ष के लिए 7100 रुपए और वधू पक्ष के लिए 5100 रुपए शुल्क तय किया गया था।

वर को उपहार में कोट पेंट सूट, कंठा, किलंगी, छड़ी, घड़ी आदि दिए जाएंगे  जबकि वधू को सोने का टीका, कर्ण फूल जोड़ी व लोंग, सोने की पॉलिश का मंगलसूत्र, चांदी की बिछिया, पायल, बेस, साड़ी व अन्य घरेलू सामान दिया गया। इसके अलावा समिति की तरफ से प्रत्येक जोड़े को 15000 रुपए की एफ डी व जयपुर नगर निगम की तरफ से विवाह प्रमाण पत्र दिया गया।

add

 

 

 

namdevnews

 

Check Also

28 सितंबर शनिवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

अश्विन मास, कृष्ण पक्ष, एकादशी तिथि, वार शनिवार, सम्वत 2081, शरद ऋतु, रवि दक्षिणायन, दोपहर …