जयपुर। राजधानी के वैशाली नगर थाना इलाके में सीआईडी सीबी और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए करीब 64 लाख रूपये की खेप पकड़ी है।
इनमें दो हजार और सौ-सौ के नोट है। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस के मुताबिक सोमवार को सूचना मिली थी कि एक हरियाणा नंबर की गाड़ी में दो लोग 15 प्रतिशत कमीशन लेकर नोट बदल रहे हैं।
इस पर सीआईडी सीबी और पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए हरियणा नंबर की गाड़ी को पकड़ा। तलाशी लेने के दौरान गाड़ी में 64 लाख रूपये बरामद हुए हैं। इनमें 58 लाख रूपये दो हजार के नोट के हैं और छह लाख रूपए सौ-सौ के नोट है।
पुलिस ने इस संबंध में संदीप, आयुष और दीपक को हिरासत में लिया है। फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।