Breaking News
Home / breaking / जयपुर के मूंगफली गोदाम में लगी भीषण आग

जयपुर के मूंगफली गोदाम में लगी भीषण आग

kewa-product

 

जयपुर। शहर के वीकेआई औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार सुबह शार्ट सर्किट के चलते मूंगफली गोदाम में भीषण आग लग गई। पुलिस व दमकल विभाग की टीमों ने करीब तीन घण्टे में आग पर काबू पाया। आग में लाखों रुपये का नुकसान हो गया है।

kewa-product

पुलिस के मुताबिक वीकेआई रोड़ नंबर 12 पर विद्याधर नगर निवासी रामबाबू सिंघल का गोदाम है जिसमें मूंगफली भरी थी।

fire

चौकीदार ने पुलिस को बताया कि सुबह करीब साढ़े चार बजे गोदाम में से धुंआ निकलते देख उसने दरवाजा खोला तो गोदाम धधक रहा था। उसने पुलिस कंट्रेाल रूम व मालिक को सूचना दी। घटना के आधे घण्टे बाद दमकल व पुलिस मौके पर पहुंची तब तक आग फैल चुकी थी।

add kamal

पुलिस ने दमकल कर्मचारियों के साथ मिल कर आग पर काबू करने का प्रयास किया। आठ दमकलों को लगाया तब जाकर तीन घण्टे बाद आग काबू में आई। पुलिस ने बताया कि आग बिजली के शार्ट सर्किट की वजह से लगी है।

आग में मूंगफली की करीब दो सौ बोरियां जल कर राख हो गई है। हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …