News NAZAR Hindi News

जनसंख्या रजिस्टर जुड़ेगा आधार से, प्रगणक सर्वे में जुटे


अजमेर। राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को आधार संख्या और परिवार राशन कार्ड से जोडऩे के लिए प्रगणकों द्वारा सूचनाएं एकत्रित की जा रही हैं।

जिला कलक्टर डॉ. आरूषि मलिक ने बताया कि राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर में सामान्य भारतीय नागरिकों का डाटा बेस तैयार किया जा रहा है।

भारत की जनगणना 2011 में तैयार किए गए राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के डाटा बेस में संशोधन करने, उसको आधार संख्या तथा परिवार राशन कार्ड से जोडऩे के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

सूचनाओं के संकलन के लिए प्रगणक घर-घर जाकर मिलान एवं संशोधन कर रहे हैं। डॉ. मलिक ने समस्त जिलेवासियों से इलेक्ट्रोनिक डाटा बेस तैयार करने के लिए प्रगणकों को सहयोग प्रदान करने तथा सत्य सूचनाएं प्रदान करने की अपील की।