आकोला। नामदेव छीपा समाज सामूहिक व मेवाड़ चौखला कमेटी की आयोजित बैठक में कार्यकारिणी का गठन के साथ ही अगले वर्ष में सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में अध्यक्ष रामचन्द्र पटवा ने बताया कि आगामी दसवां सामूहिक विवाह सम्मेलन 22 फरवरी 2016 को आयोजित किया जाएगा। इसमें वर-वधु पक्षों से नौ हजार एक सौ रुपए का राशि ली जाएगी तथा दस हजार एक रुपए का रजिस्ट्रेशन शुल्क भी लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक जोड़ों का पंजीयन करवाकर सम्मेलन को सफल बनाने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष गोपाललाल वगेरवाल, मंत्री कालूराम नेईवाल, उपमंत्री प्रेमप्रकाश, देश मियां, उपाध्यक्ष गोपाल वगेरवाल, कोषाध्यक्ष किशनलाल वगेरवाल, उपकोषाध्यक्ष गोपाल, संगठन मंत्री उदयलाल वगेरवाल, कल्याणमल वगेरवाल उपस्थित थे।