रावण दहन के साथ नौ दिवसीय मेला सम्पन्न
नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। आपने दक्षिण भारत में रावण की पूजा होने के बारे में सुना होगा और यह भी आज जानते होंगे कि शेष भारत में रावण दहन किया जाता है शारदीय नवरात्र के अगले दिन यानी दशमी को। विजयदशमी पर रावण का पुतला जलाया जाता है मगर चित्तौड़-भीलवाड़ा के कई इलाकों में चैत्र नवरात्र के समापन पर रावण दहन किया जाता है।
कपासन के मूला माता मंदिर पर चल रहे नौ दिवसीय मेले का समापन रावण दहन के साथ हुआ। मेले के समापन समारोह के मुख्य अतिथि विधायक अर्जुनलाल जीनगर थे, अध्यक्षता उपखण्ड अधिकारी गितेश मालवीया ने की, विशिष्ठ अतिथि के रूप में तहसीलदार अशोक कुमार सोनी, पुलिस उप अधीक्षक मुकेश सांखला, डॉ.गणपत चौधरी, सीआई दुर्गा प्रसाद दाधीच, नगरपालिका अध्यक्ष दिलीप व्यास, उपाध्यक्ष गजेन्द्र बाघमार, पार्षद जितेन्द्र आचार्य, सोहन खटीक आदि थे। अतिथियों का स्वागत ट्रस्ट के अध्यक्ष द्वारा किया गया तत्पश्चात कपासन विधायक द्वारा रावण दहन किया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष ने मेले में सहयोग करने वालो का आभार व्यक्त किया।