News NAZAR Hindi News

चुनाव में बंटने के लिए आई पौने दो लाख रुपए की अवैध नकदी पकड़ी

Demo pic

अजमेर। विधानसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही निर्वाचन विभाग सख्त हो गया है। विभाग की फ्लाइंग स्क्वायड ने कल देर रात चुनाव में बंटने के लिए ले जाई जा रही पौने दो लाख रुपए की अवैध रकम पकड़ी है।

 

बताया जाता है कि बीती रात परबतपुरा पुलिया आदर्श नगर में फ्लाइंग स्क्वॉयड टीम ने कोठी पुष्कर निवासी एक युवक विनोद कुमार के कब्जे से 1 लाख 75 हजार रुपए बरामद किए। साथ ही भाजपा का झंडा भी मिला है। टीम ने उससे इतनी बड़ी राशि बाबत सवाल किए तो वह जवाब नहीं दे पाया। इस पर टीम ने यह नकदी जब्त कर आज जिला कोषालय में जमा करा दी है।

मालूम हो कि चुनाव में धन का अवैध इस्तेमाल रोकने के लिए निर्वाचन आयोग ने 50 हजार से अधिक नकदी ले जाने पर सख्ती कर रखी है। उचित दस्तावेज के अभाव में यह राशि जब्त कर ली जाती है।