News NAZAR Hindi News

चित्तौडगढ़़ का जौहर मेला 1 से, शोभायात्रा होगी आकर्षण का केन्द्र


चित्तौडगढ़़। जौहर स्मृति संस्थान के तत्वावधान में तीन दिवसीय जौहर मेला 1 से 3 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा। मुख्य श्रद्धांजली समारोह 3 अप्रेल को भारत सरकार कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री राजीव प्रतापसिंह रूडी के मुख्य आतिथ्य में व सिरोही के महाराव रद्युवीरसिंह के अति विशिष्ठ आतिथ्य में पर्यटन विभाग राजस्थान के सहयोग से आयोजित किया जाएगा।
संस्थान के महामंत्री भंवरसिंह खरड़ीबावड़ी ने जौहर स्मृति संस्थान भवन मेें पत्रकार वार्ता में बताया कि तीन दिवसीय विशाल जौहर श्रद्वांजलि समारोह में जैसलमेर के धर्मगुरू श्रीश्री 1008 महंत गौरखनाथ मठाधीश भी कार्यक्रम में भाग लेंगे। उन्होने बताया कि 1 अप्रैल को इंदिरा गांधी स्टेडियम में प्रात: 10 बजे से महाराणा सांगा स्मृति पारंपरिक ग्रामीण एवं जनजाति खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी जिसमें एथेलेटिक्स, गोला फेंक, भाला फेंक तश्तरी फेंक प्रतियोगिता मुख्य होगी, 2 अप्रैल को प्रात: 9 बजे स्नेप शूटिंग, तीरंदाजी, रस्सा कसी, व परम्परागत खेल, सांय 4 बजे घुड़चाल में रघुवेन्द्र सिंह डुंडलोद के घुड़सवारों द्वारा साहसिक प्रदर्शन दिखाया जाएगा इसी दिन साफा बांधो प्रतियोगिता, रूमाल झपट्टा, मेहंदी प्रतियोगिता एवं समापन समारोह, रात्रि 8 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम व कवि सम्मेलन का आयोजन होगा।
कार्यक्रम के तहत 3 अप्रैल को प्रात: 8 बजे विशाल शोभायात्रा निकाली जायेगी जो भूपाल राजपूत छात्रावास से जौहर प्रतिमा की शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए वीर पूजा करते हुए दुर्ग पर पहुंचेगी। जहां 11 बजे बलिदानी शूरमाओं के स्मारको का पूजन किया जायेगा तदोपरांत साढे ग्यारह बजे जौहर स्थली दुर्ग पर यज्ञ की पूर्णाहुति होगी एवं फतहप्रकाश महल प्रांगण में मुख्य श्रद्वाजंलि समारोह एवं अतिथियों, समाज सेवको के उद्बोधन व सम्मान समारोह के साथ ही विशाल जौहर श्रद्वांजलि समारोह का समापन किया जाएगा।
उन्होने बताया कि जौहर स्मृति संस्थान द्वारा शुरू किए गए कन्या छात्रावास में सभी समाज की छात्राओ के रहने की व्यवस्था की गई है एवं सभी छात्राओं की नि:शुल्क खाने, पीनेव रहने का सम्पूर्ण खर्च संस्थान द्वारा वहन किया जा रहा है।