आलोट। बरखेड़ा-क्षेत्र की आस्था का केन्द्र माँ जोगणिया का मंदिर इन दिनों पानी पानी हो रहा है। पुरे प्रदेश के साथ साथ क्षेत्र में भी लगातार बारिश के चलते नदियां उफान पर आ गई है। जिसके कारण चम्बल नदी के बीच बने माँ जोगणिया माता के मंदिर में भी पानी आ गया है। जिसके कारण भक्त मुख्य मंदिर में नहीं पहुच पा रहे है।
चंबल के बीच में बने इस आस्था के केंद्र पर दूर दूर से श्रद्धालु आते है। जिनकी मनोकामना माँ पूरी करती है। लेकिन बारिश के दिनों में इस मंदिर तक नहीं जाया जा सकता इस के लिए मंदिर समिति ने नदी के किनारे पर एक मंदिर का निर्माण किया हे जहा भक्त माता रानी के दर्शन करते है। लगातार बारिश से चम्बल में पानी आने से बरखेड़ा सीतामऊ मार्ग अवरुद्ध हो गया था। वही विगत चार दिनों से शिप्रा नदी ने भी आलोट नागेश्वर मार्ग रोक रखा था। क्षेत्र में रिमझिम और झमाझम बारिस के चलते मौसम में ठंडक घुल गई है और फसलो में राहत मिल गई है। वर्तमान में क्षेत्र में लगभग 318 मिली लीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है।