80.8 लीटर सोल्वेंट बरामद
उदयपुर। सोल्वेंट को पेट्रोल बता कर अवैध रूप से शहर की घनी आबादी क्षेत्र में घूम-घूम कर व्यवसाय करते तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 80.8 लीटर सोल्वेंट बरामद किया। अम्बामाता थानाधिकारी राजेंद्र सिंह जैन ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि यूआईटी सर्कल के पास घनी आबादी के बीच अत्यंत ज्वलनशील पदार्थ सोल्वेंट को घूम-घूम कर पेट्रोल बता कर मोहल्लेवासियों को तीन जने बेच रहे है। इस मामले में पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो बस्तियों में पिकअप गाड़ी लेकर सोल्वेंट बेचते माचड़ा केलवाड़ा राजसमंद निवासी फतह सिंह पुत्र भैरू सिंह राजपूत, वाटीफला चौहानों की भागल गोगुंदा निवासी लक्ष्मण सिंह पुत्र अभय सिंह चौहान और सोल्वेंट का मालिक अभय सिंह पुत्र खुम सिंह चौहान को गिरफ्तार किया और इनके कब्जे से सोल्वेंट से भरी एक लीटर की 25 बोतलें, 5 लीटर के 9 जेरीकन, 200 एमएल की 54 छोटी बोतलें कुछ 80.8 लीटर सोल्वेंट इनके कब्जे से जब्त किया था और पिकअप गाड़ी भी जब्त कर ली। आज तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जहां उन्हें 31 मार्च तक पुलिस रिमांड पर रखने के आदेश दिए।
मामले की जांच कर रहे सब इंस्पेक्टर हनुमंत सिंह ने बताया कि रिमांड पर लिए इन तीनों आरोपियों से सोल्वेंट खरीद के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जाएगी और इस अवैध धंधे में कौन-कौन लिप्त है उनका पता लगाकर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।