News NAZAR Hindi News

घरों में साफ-सफाई का काम दिलाने के बहाने दो युवकों ने अस्मत लूटी

श्रीगंगानगर। राजस्थान में श्रीगंगानगर में दो युवकों द्वारा एक युवती को काम दिलाने के बहाने मकान में बुलाकर दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है।

21 वर्षीय पीड़ित युवती द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर महिला थाना में सोनू माली और श्रवण नामक दो युवकों पर दुष्कर्म के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।

 

पुरानी आबादी के चांदनी चौक क्षेत्र की निवासी युवती का जांच अधिकारी डीएसपी (महिला अत्याचार एवं अनुसंधान) नरेंद्र पूनिया ने आज मेडिकल चेकअप करवाया। दोनों आरोपी घटना के बाद से फरार बताए जा रहे हैं।

यह भी देखें

पुलिस के मुताबिक पीड़िता ने बताया है कि कल मंगलवार दोपहर को सोनू माली काम दिलाने के बहाने श्यामनगर के एक मकान में ले गया। मकान में श्रवण नामक व्यक्ति पहले से मौजूद था। दोनों ने डरा धमकाकर बारी-बारी से दुष्कर्म किया।

तत्पश्चात उसे धमका कर वापस भेज दिया कि अगर किसी को कुछ बताया तो ठीक नहीं होगा। पुलिस ने दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। आठवीं पास युवती घरों में साफ-सफाई का काम करती है।