सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतरे
पाली। बांद्रा से जोधपुर जाने वाली सूर्य नगरी एक्सप्रेस (Bandra Terminus-Jodhpur Suryanagari Express) की 11 बोगियां, सोमवार सुबह बेपटरी हो गईं. इस हादसे में करीब दस लोगों को चोट आई है. हालांकि इसमें किसी जनहानि की सूचना नहीं है. रेलवे ने जोधपुर से एक दुर्घटना राहत ट्रेन भेजी है. हादसे से घबराकर कई यात्री पटरी के सहारे पैदल ही आगे बढ़ते देखे गए।
राजकियावास-बोमादरा में पटरी से कुछ डिब्बों के पटरी से उतरने के मामले में पाली कलेक्टर नमित मेहता लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हे. घटना की जानकारी मिलने के साथ ही एक्टिव हो गए है. फायर ब्रिगेड व एंबुलेंस और अन्य एजेंसी के अधिकारियों के साथ खुद कॉर्डिनेट कर रहे है.
इस हादसे में लगभग आधा दर्जन से अधिक घायलों को बांगड अस्पताल पहुंचाया गया है.सूर्यनगरी एक्सप्रेस गाडी संख्या 12480, बांद्रा टर्मिनस के डिब्बे पटरी से उतरे थे. जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 8 डिब्बे आज प्रातः 03:27 बजे पटरी से उतरे थे. जोधपुर मंडल के राजकियावास-बोमादरा रेलखंड के मध्य डिरेल हो गए थे. किसी प्रकार की कैजुअल्टी हासमें नही बताई जा रही है. रेल अधिकारियों के मौके पर पहुंचने का सिलसिला जारी है. रेलवे के उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंचे है. पुलिस अधीक्षक गगनदीप भी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे है.
रेलवे द्वारा हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किए गए।
रेलवे के सीपीआरओ शशि किरण ने बताया कि जो यात्री फंसे हुए है उनको निकालने का कार्य चल रहा है. स्वयं रेलवे के तमाम अधिकारी मंडल के मौके पर है और बसो की भी व्यवस्था की गई है ताकि यात्रियों को उनके गणतव्य स्थान तक पहुंचाया जा सके.
साथ ही इसमें रेलवे द्वारा बकायदा हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किए है-
जोधपुर से 0291- 2654979(1072) ,0291- 2654993(1072),0291- 2624125,0291- 2431646 व पाली मारवाड से 0293- 2250324,138 व 1072 नम्बर मदद के लिए जारी किए गए है।
रेल यातायात प्रभावित
गाड़ी संख्या 12480, बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस के डिब्बे जोधपुर मंडल के राजकियावास-बोमादरा रेलखंड के मध्य डिरेल हो गए हैं। इसके कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है-
मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)
1. गाड़ी संख्या 22476, कोयंबटूर-हिसार रेलसेवा दिनांक 31.12.22 को कोयंबटूर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग मारवाड़ जंक्शन-मदार-फुलेरा-मेड़ता रोड-बीकानेर होकर संचालित की जाएगी।
2. गाड़ी संख्या 14708, दादर-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 01.01.23 को दादर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग मारवाड़ जंक्शन-मदार-फुलेरा-मेड़ता रोड होकर संचालित की जाएगी।
3. गाड़ी संख्या 22663, चेन्नई एगमोर-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 31.12.22 को चेन्नई एगमोर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग मारवाड़ जंक्शन-मदार-फुलेरा-मेड़ता रोड होकर संचालित की जाएगी।
4. गाड़ी संख्या 19224, जम्मू तवी-अहमदाबाद रेलसेवा दिनांक 01.01.23 को जम्मू तवी से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग लूनी-भीलड़ी-पालनपुर होकर संचालित की जाएगी।
5. गाड़ी संख्या 14801, जोधपुर-इंदौर रेलसेवा दिनांक 02.01.23 को जोधपुर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा-मदार- चंदेरिया होकर संचालित की जाएगी।
6. गाड़ी संख्या 15013, जैसलमेर-काठगोदाम रेलसेवा दिनांक 02.01.23 को जैसलमेर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा होकर संचालित की जाएगी।
7. गाड़ी संख्या 14707, बीकानेर-दादर रेलसेवा दिनांक 02.01.23 को बीकानेर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग लूनी-भीलड़ी-पाटन-मेहसाना होकर संचालित की जाएगी।
8. गाड़ी संख्या 16312, कोच्चूवली-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 31.12.22 को कोच्चुवली से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग मेहसाणा-पाटन-भीलड़ी-लूनी होकर संचालित की जाएगी।
9. गाड़ी संख्या 11090, पुणे-भगत की कोठी रेलसेवा दिनांक 01.01.23 को पुणे से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग मेहसाणा-पाटन-भीलड़ी-लूनी होकर संचालित की जाएगी।
10. गाड़ी संख्या 15014, काठगोदाम-जैसलमेर रेलसेवा दिनांक 01.01.23 को काठगोदाम से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग फुलेरा-मेड़ता रोड होकर संचालित की जाएगी।
11. गाड़ी संख्या 19223, अहमदाबाद-जम्मू तवी रेलसेवा दिनांक 02.01.23 को अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग मेहसाणा-पाटन-भीलड़ी-लूनी होकर संचालित की जाएगी।
12. गाड़ी संख्या 14802, इंदौर-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 02.01.23 को इंदौर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग चंदेरिया-मदार-फुलेरा-मेड़ता रोड होकर संचालित की जाएगी।
रद्दीकरण (प्रारंभिक स्टेशन से)
1. गाड़ी संख्या 14821, जोधपुर-साबरमती रेलसेवा दिनांक 02.01.23 को रद्द रहेगी।
2. गाड़ी संख्या 14822, साबरमती-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 02.01.23 को रद्द रहेगी।