Breaking News
Home / breaking / गैंगस्टर आनंदपाल के भाई सहित सात को आजीवन कारावास

गैंगस्टर आनंदपाल के भाई सहित सात को आजीवन कारावास

बीकानेर। राजस्थान में चूरू जिले के सुजानगढ़ की अतिरिक्त जिला सत्र न्यायालय ने चर्चित गनोड़ा हत्याकांड का फैसला सुनाते हुए कुख्यात अपराधी सरगना आनंदपाल सिंह के भाई सहित सात अभियुक्तों को गुरुवार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। पिछले साल आनन्दपाल सिंह पुलिसकर्मियों एनकाउंटर में मारा जा चुका है।

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ने अभियुक्त रामसिंह, छोटूसिंह, महावीर सिंह, केडी चारण, प्रताप सिंह, मोंटी सिंह और आनंदपाल सिंह के भाई मनजीत सिंह को धारा 148, 149 एवं 302 के तहत मृतक राकेश की हत्या का दोषी मानते हुए उन पर जुर्माना भी किया।

 

इस मामले में उक्त अभियुक्तों के अलावा आनंदपाल सिंह, उसका भाई विक्की उर्फ रुपेंद्र पाल सिंह, बलवीर सिंह बानूड़ा और रामधन फौजी भी आरोपी थे। इनमें आनंदपाल सिंह, बलवीर सिंह बानूड़ा और रामधन फौजी की मौत हो चुकी है, जबकि अदालत ने विक्की के खिलाफ फैसला लम्बित रखा है।

मामले के अनुसार सुजानगढ़ थाना क्षेत्र में 29 जून , 2011 को आनंदपाल सिंह सहित 11 अपराधियों ने एक शराब के ठेके पर गोलीबारी की जिससे राकेश की मौत हो गई थी। सुबह न्यायालय परिसर और आसपास के क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। इन अपराधियों को कड़ी सुरक्षा में न्यायालय लाया गया।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …