News NAZAR Hindi News

गैंगस्टर आनंदपाल की छोटी बेटी योगिता ने उठाए पोस्टमार्टम पर सवाल

जयपुर। कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल सिंह के एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए उसकी छोटी बेटी योगिता ने पिता के शव का दोबारा एम्स में पोस्टमार्टम कराने की मांग उठाई है। बुधवार को पहली बार मीडिया से सीधी बातचीत में योगिता ने कहा कि जब एनकाउंटर सही है तो राज्य सरकार सीबीआई से जांच कराने से क्यों कतरा रही है। योगिता ने सरकार से उनकी व रिश्तेदारों की जब्त की गई संपत्ति भी छोडऩे की मांग की है।


पिता के एनकाउंटर के बाद योगिता गांव पहुंची है। वह पुणे में रहती है जबकि आनंदपाल की बड़ी बेटी चीनू दुबई में पढ़ाई कर रही है।


योगिता ने कहा कि जब तक सीबीआई जांच नहीं की जाएगी, तब तक परिवार के लोग शव नहीं लेंगे। 24 घंटे के भीतर शव नहीं लिया गया तो पुलिस अपने स्तर पर ही आनंदपाल के शव का दाह संस्कार कर देगी, इस आशय के एसडीएम के नोटिस पर उसने कहा कि हमने किसी कागज पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं। ना ही हमारे किसी परिजन ने नोटिस लिया है।

इकलौते चश्मदीद से खुलेंगे राज

आनंदपाल के एनकाउंटर के चश्मदीद श्रवण सिंह का परिवार पुलिस गिरफ्त में है। योगिता ने श्रवण सिंह की रिहाई की भी मांग की है ताकि वह उसे लेकर वकील से मिल सकें। उसने मोर्चरी में रखे पिता का शव जान बूझकर खराब करने का आरोप भी लगाया है।

गांव में यह है माहौल

कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल के गांव नागौर जिले के सांवराद में रावणा राजपूत समाज के लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है। हालांकि पुलिस बड़ी तादाद में पुलिस बल तैनात है और हर आने-जाने वाले पर नजर रखी जा रही है। सोशल मीडिया पर भी अफवाहें उड़ रही हैं। पुलिस अफवाह फलाने वालों पर सख्त कार्रवाई कर रही है।

 

यह भी पढ़ें

दिल्ली पहुंचा आनंदपाल एनकाउंटर प्रकरण, गृहमंत्री राजनाथ से मिले
goo.gl/kN4hGf
दुश्मन को पकड़कर पिंजरे में कैद कर लेता था आनन्दपाल, पढ़िए खौफ के किस्से

दुश्मन को पकड़कर पिंजरे में कैद कर लेता था आनन्दपाल, पढ़िए खौफ के किस्से

आखिरकार एनकाउंटर में मारा गया 5 लाख का ईनामी गैंगस्टर आनन्दपाल

आखिरकार एनकाउंटर में मारा गया 5 लाख का ईनामी गैंगस्टर आनन्दपाल

जयपुर में खुलेआम लगे गैंगस्टर आनंदपाल जिंदाबाद के नारे

जयपुर में खुलेआम लगे गैंगस्टर आनंदपाल जिंदाबाद के नारे, अजमेर में तलाश