News NAZAR Hindi News

गैंगरेप पीड़िता को राजस्थान सरकार देगी पुलिस कांस्टेबल की नौकरी

 

जयपुर। बहुचर्चित अलवर गैंगरेप पीड़ित ने पुलिस कांस्टेबल बनने की इच्छा जताई है। साथ ही जयपुर में पोस्टिंग मांगी है। सरकार ने पीड़िता को नौकरी देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

गत दिनों कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीड़िता से मुलाकात की थी। तब राहुल के सामने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीड़िता को सरकार नौकरी देने की घोषणा की थी। सरकार ने मुख्यमंत्री की घोषणा पर अमल करते हुए पीड़िता को नौकरी देने का प्रस्ताव तैयार कर लिया है। अब इसे पारित कराने के लिए कैबिनेट में भेजा जाएगा।

 

यह है मामला

26 अप्रैल को थानागाजी निवासी दंपती बाइक से जा रहे थे तभी पांच युवकों ने पीछा करके उन्हें रोक लिया। उन्हें जंगल में ले गए। वहां पति के सामने महिला से सामूहिक दुष्कर्म किया। आरोपियों ने इसका वीडियो भी बनाया। पीड़ित थाने गए, लेकिन पुलिस ने चुनाव में व्यस्तता का हवाला देकर एफआईआर दर्ज करने से मना कर दिया।

इसका वीडियो वायरल होने के बाद यह घटना सामने आई। तब दो मई को एफआईआर दर्ज की गई। यह वारदात देशभर में चर्चित हुई और इसका राजनीतिकरण भी हुआ। अब पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ अदालत में चालान भी पेश कर चुकी है।