Breaking News
Home / breaking / गार्ड था नहीं, बदमाश आए और नोटों से भरी ATM उखाड़कर ले गए

गार्ड था नहीं, बदमाश आए और नोटों से भरी ATM उखाड़कर ले गए

बाड़मेर। राजस्थान में बाड़मेर जिले के चौहटन थाना क्षेत्र में बीती रात चोरी का अजब वाकया सामने आया है, अज्ञात बदमाश नोट चोरी करने की नीयत से आए और एटीएम मशीन ही उखाड़ कर ले गए।

एटीएम मशीन लूट की जानकारी गुरुवार सुबह ग्रामीणों के वहां पहुंचने पर हुई। बैंक के एटीएम कक्ष में तार खुले पडे हुए थे और वहां मशीन नदारद थी।

चौहटन थानाधिकारी मनोहर ने बताया कि बैंक आॅफ बडौदा की एटीएम मशीन थाना क्षेत्र के केलनोर तिराहे पर लगी हुई थी। इस एटीएम पर बैंक की ओर से कोई गार्ड नियुक्त नहीं था।

 

उन्होंने बताया कि एटीएम कक्ष में पुलिस ने कुछ औजार बरामद किए है जिससे प्रतीत होता है कि बदमाशों ने पहले मशीन को खोलने का प्रयास किया होगा लेकिन नहीं खुलने पर मशीन को ही उखाड़ कर ले गए।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने बैंक प्रबंधन को इसकी सूचना दे दी है और बैंक प्रबंधन की ओर से अभी यह जानकारी नही दी गई है कि मशीन में कितनी राशि रखी हुई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …