News NAZAR Hindi News

ख्वाजा साहब के उर्स में राहुल गांधी की चादर पेश, जानिए अपने संदेश में क्या कहा

अजमेर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से रविवार को ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में चादर चढाई गई एवं अकीदत के फूल पेश कर देश में अमन चैन व खुशहाली की दुआ मांगी गई।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने गांधी की ओर से ख्वाजा के 806वें उर्स के मौके पर चादर पेश की। इसके बाद बुलंद दरवाजे पर राहुल गांधी का संदेश पढ़कर सुनाया।

गांधी ने अपने संदेश में कहा कि महान सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की शिक्षा व सीख हर धर्म के प्रति है जो मानवता की सीख देती है। यही कारण है कि दुनियाभर के लोग ख्वाजा गरीब नवाज के अनुयायी है और उर्स के मौके पर अजमेर शरीफ आते है।

उन्होंने गरीब नवाज को इंसानियत व भाईचारे का संदेश वाहक बताते हुए कहा कि उनके बताए मार्ग पर चलकर ही तरक्की व खुशहाली हासिल की जा सकती है।

इससे पहले सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में पायलट ने कहा कि आज अष्टमी-नवमी के साथ साथ ख्वाजा गरीब नवाज की छठी के कुल का अदभुत संयोग है। इस मौके पर उन्होंने सोनिया गांधी के भी जल्द स्वास्थ्य लाभ लेने की कामना की।