अजमेर। कोरोना आपदा की कोई समयसीमा नहीं है सो सेवा कार्य भी लम्बा चलना है , इसी के मद्देनज़र यूनाइटेड अजमेर के साथियों ने सेवा कार्य को लम्बे समय तक करते रहने हेतु एक निर्णय लिया है।
यूनाइटेड अजमेर , लघु उद्योग भारती , चोयल industries , एम टी टी वी इंडिया , रोटरी क्लब अजमेर , फ़्लाइंग बर्ड्ज़ सोसायटी , भारतीय जैन संगठन अजमेर , इनरव्हील क्लब अजमेर और वाटिका इलीट के इस संयुक्त संवेदनशील प्रयास की जानकारी देते हुए यूनाइटेड अजमेर की संयोजिका कीर्ति पाठक ने बताया कि अभी तक हमारे सम्मिलित प्रयास से हम पचास हज़ार जरूरतमंदों की सेवा का पुण्य कार्य कर चुके हैं।
गुरुवार को पर्वतपुरा बायपास , सेठी कॉलोनी कच्ची बस्ती क्षेत्र , माखुपुरा क्षेत्र , पारले फ़ैक्टरी वाला क्षेत्र , इंडस्ट्रीयल क्षेत्र , हरिजन बस्ती पर्वतपुरा , विज्ञान नगर , आदर्श नगर , सुंदर विहार कॉलोनी , रेल म्यूज़ीयम , जी मॉल के पास के झोपड़ियों के निवासी , महिला छात्रावास हरिभाऊ उपाध्याय नगर , अपना घर कोटड़ा , पत्रकार कॉलोनी के पीछे वाली झुग्गी झोंपड़ियाँ , स्काई टावर , लोहा खान टेम्पू स्टैंड आदि क्षेत्र के साथ helpline नम्बर पर आने वाली calls पर भी भोजन वितरण किया।
ढाई हज़ार लोगों का भोजन अक्षय पात्र द्वारा बनवाया गया व पचास व्यक्तियों की बिरयानी एक दानदाता द्वारा भेजी गयी।
इस सदकार्य को सम्पन्न करवाने में जिन कार्यकर्ताओं की भूमिका रही उन के नाम निम्न हैं –
अशोक टी रायसिंघानी , ब्रजेश गौड़ , ब्रजेश भाट , तरुण जसराय , विष्णु कछावा , रामेश्वर प्रजापति , राकेश बरमेचा, नानुला जी प्रजापति, सज्जन जी प्रजापति,इंदर जी, प्रिंस कच्छावा , कीर्ति पाठक , राजेश जादम,प्रीतम, देवांशु भट्टाचार्य, श्रीराम सोनी, सुमेर सिंह रावत,लोकेश मिश्रा, हेमेंद्र, सतीश,तखत सिंह, धरम सिंह, दिलीप सिंह, राजेन्द्र , हेमंत सिंह,सतीश शर्मा, सुजीत अतरिया, भागचंद पारिख आदि। Helpline को अर्पिता त्यागी व रविंद्र रावत संभाल रहे हैं ।