अजमेर। कोरोना से बचाव के लिए अजमेर यूनानी चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा अब तक ग्यारह हजार एक सौ पिचेतर लोगों को यूनानी जोशान्दा पिलाया जा चुका है। जिसकी रिपोर्ट यूनानी चिकित्सा विभाग को भेज दी गई है।
यूनानी जिला कॉडिनेटर एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ मोहम्मद रोशन ने बताया कि कोरोना आपदा को लेकर कोरोना वारियर्स, पुलिस, नगर निगम व स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग के साथ अन्य विभाग आमजन की सूरक्षा को लेकर दिन -रात अपनी सेवाऐं दे रहे है। इन कोरोना वारियर्स एवं आमजन को कोरोना महामारी से बचाव के लिए यूनानी रोग प्रतिरोधक दवाएं ( इम्युनिटी बुस्टर) व यूनानी जोशान्दा का आयुष मंञालय भारत सरकार एवं यूनानी चिकित्सा विभाग राजस्थान सरकार के एडवाइजरी के अनुसार पिलाया व वितरण किया जा रहा है।
सोमवार को हॉट स्पॉट क्षेञ में 547 आमजन को , 590 कोरोना वारियर्स को,147 होम क्वारंटाइन व क्वारंटाइन सेन्टर के 64 व्यक्तियों को यूनानी जोशान्दा पिलाया गया।
जोशान्दा वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पुरा ध्यान रखते हुए टीम द्वारा कोरोना वायरस से बचने के उपाय व सुरक्षित दैनिक कार्य प्रणाली जैसे मॉस्क/ फेस कवर का उपयोग करने का तरीका, सोशल डिस्टेंसिंग मेन्टेन करना, सेनेटाइजर/ साबुन से हाथ साफ करने का तरीका, फिजिकल डिस्टेंसिंग रखने व साफ – सफाई का विशेष ध्यान रखने के लिए भी बताया जा रहा है।
अजमेर शहर में डॉ महबूब अख्तर, डॉ शमसुदीन एवं डॉ कमर जहाँ की टीम में स्टॉफ नर्स सरिता कुमारी मोदी ,रानू कुमारी खारोल, कुमकुम शर्मा, सोनू लोधा, लादी प्रजापत, उर्मिला कुमारी मीणा, कम्पाण्डर परमान्द , परिचालक चेतन लाल, अहसान अली, महेश कुमार, सुनील मेघवाल स्टॉफ अपनी सेवाऐं दे रहे है।