Breaking News
Home / breaking / VIDEO : कोरोना की मार के कारण विख्यात रामदेवरा मेला स्थगित

VIDEO : कोरोना की मार के कारण विख्यात रामदेवरा मेला स्थगित

जैसलमेर। राजस्थान के जैसलमेर जिले में हर वर्ष आयोजित होने वाला विख्यात रामदेवरा मेला इस वर्ष अगस्त (भाद्रपद) में स्थगित कर दिया गया है।

इस बारे में जिला कलक्टर आशीष मोदी ने आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार कोरोना संक्रमण के चलते अनलॉक-3 संबंधित गाइड लाइन्स के मद्देनज़र धार्मिक स्थल प्रबन्धन के लिये जिलास्तरीय समिति की जून में हुई बैठक में सामने आए सुझावों को देखते हुए अगस्त (भाद्रपद) मास में आयोजित होने वाला बाबा रामदेवरा मेला स्थगित करने का प्रशासनिक निर्णय लिया गया है।

देखें वीडियो

उल्लेखनीय है कि जैसलमेर जिले के बाबा रामदेव मन्दिर स्थल पर अगस्त (भाद्रपद) माह में विख्यात रामदेवरा मेला आयोजित होता है। इसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु भाग लेते हैं।

वर्तमान में कोरोना महामारी के कारण कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है। मेला आयोजित होने की स्थिति में प्रदेश व अन्य राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने की प्रबल संभावना है। इसे देखते हुए मेला स्थगित रखने का निर्णय लिया गया है।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …