कोटा/भीलवाड़ा। श्री नामदेव समाज हितैषी सभा कोटा एवं नगर महासभा कोटा के तत्त्वावधान में नामदेव जयंती पर सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें 24 जोड़ों का विवाह हुआ।
दशहरा मैदान के प्रदर्शनी स्थल पर आयोजित सम्मेलन में अन्य जिलों से आए जोड़े भी परणे। समाज के सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में वैदिक मंत्रों के बीच नवयुगलों ने फेरे लिए।
समाजबंधुओं के सहयोग से आयोजित इस सम्मेलन में नव जोड़ों को उपहार में गहनें व घरेलू सामान दिया गया।आशीर्वाद समारोह में कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा उपस्थित रहे।
भीलवाड़ा में श्री नामदेव युवा मंच संस्था के बैनरतले नामदेव छीपा समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें 22 जोड़े परणे।
सम्मेलन का आयोजन राजीव गांधी ऑडिटोरियम, प्राइवेट बस स्टैंड के पास, विजय सिंह पथिक नगर जुनावास में किया गया। रविवार को सुबह गणपति स्थापना एवं थम्ब स्थापना के कार्यक्रम हुए।
इसके बाद सभी दूल्हों की सामूहिक निकासी हुई। इसके बाद तोरण व पाणिग्रहण संस्कार हुआ। बाद में आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया।