नामदेव समाज का विवाह सम्मेलन 11 नवम्बर को
नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। श्री नामदेव समाज-समाज हितैषी सभा व नगर महासभा समिति, कोटा के बैनरतले देवउठनी एकादशी पर 11 नवम्बर को नामदेव समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसमें 13 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे। विवाह सम्मेलन का आयोजन खेड़ा रसूलपुर चौराहा, कैथून रोड, कोटा पर होगा।
अध्यक्ष लक्ष्मीचंद अजमेरा व संयोजक हंसराज नामा ने नामदेव न्यूज डॉट कॉम को बताया कि कोटा नामदेव समाज के विवाह सम्मेलन का जनक रहा है। नगर महासभा की ओर से हर साल विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जाता है। अब तक हजारों जोड़ों का विवाह कराया जा चुका है। विगत वर्ष 24 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ था। इस बार 11 जोड़ों का लक्ष्य रखा गया था जो 13 तक पहुंच गया। अब रजिस्ट्रेशन बंद कर दिया गया है। गत वर्ष की तरह इस बार भी प्रति पक्ष महज 1111 रुपए रजिस्टे्रशन फीस ली गई है। बाकी तमाम व्यवस्थाएं नामदेव समाज हाड़ौती की तरफ से नि:शुल्क होगी। सम्मेलन में वधू को सोने का टिकला, लोंग व चांदी की बिछिया, चुटकी तथा आवश्यक घरेलू सामान दिया जाएगा।
यह रहेगा कार्यक्रम
11 नवम्बर
सुबह 9 बजे देव विमान शोभायात्रा (खेड़ा रसूलपुरा से विवाह स्थल तक)
सुबह 10 बजे विनायक स्थापना व माता पूजन, सर्वदेव पूजन, गायत्री यज्ञ मंडल, मौसाला
दोपहर 3 बजे पाणिग्रहण संस्कार, आशीर्वाद समारोह व विदाई