News NAZAR Hindi News

कोटा जंक्शन अब एनएसजी-2 श्रेणी में, सालाना 100 से 500 करोड़ कमाई


कोटा। रेलवे बोर्ड ने स्टेशनों की श्रेणी निर्धारण करने के मापदण्डों में बदलाव करते हुए इन्हें नए सिरे से सूचीबद्ध किया है। अब रेलवे स्टेशन सब अरबन, नॉन सब अरबन और हॉल्ट स्टेशन श्रेणी से जाने जाएंगे। इसके तहत कोटा जंक्शन को एनएसजी-2 श्रेणी के स्टेशनों में शामिल किया है।

पहले स्टेशन ए-1, ए, बी, सी, डी और ई श्रेणी से जाने जाते थे। अब सालाना 500 करोड़ से ज्यादा आय देने वाले और 20 मिलियन से ज्यादा यात्रीभार देने वाले स्टेशनों को नॉन सब अरबन (एनएसजी-1) में शामिल किया गया है।

एनएसजी-2 श्रेणी में सालाना 100 से 500 करोड़ रुपए की आय वाले स्टेशन शामिल हैं। इस श्रेणी के स्टेशनों पर 10 से 20 मिलियन यात्री सालाना यात्री भार होना आवश्यक है। कोटा जंक्शन की सालाना आय औसतन 184 करोड़ है। लिहाज कोटा जंक्शन को एनएसजी-2 श्रेणी के स्टेशनों में शामिल किया है।