News NAZAR Hindi News

वीडियोकोच से 4 करोड़ रुपए बरामद, कांग्रेसी मुस्लिम पार्षद के ठिकानों पर छापे


जयपुर। एटीएस जयपुर और आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई कर दिल्ली-अहमदाबाद के बीच चलने वाली श्रीनाथ ट्रैवल्स की बस में एक युवक से 4 करोड़ रुपए की नकदी बरामद की है। यह नकदी भीलवाड़ा के एक कांग्रेसी मुस्लिम पार्षद की बताई जा रही है। प्रारम्भिक तौर पर मामला हवाला और टेरर फंडिंग का भी नजर आ रहा है। पुलिस पार्षद के ठिकानों पर छापे मार रही है।

एटीएस को सूचना मिली कि दिल्ली से आ रही विडिओकोच में भारी राशि लाई जा रही है। इस पर गुरुवार तड़के शाहपुरा टोल बूथ पर बस रुकवाकर तलाशी ली गई।

बस में सवार बनवारी नामक युवक के कब्जे से चार बॉक्सेज में 4 करोड़ रुपए की नकदी बरामद की गई। बनवारी भीलवाड़ा के कांग्रेसी पार्षद फैजल राउफ का कर्मचारी बताया जा रहा है। पूछताछ में बनवारी ने यह रकम फैजल की होना बताया।

 

उसने बताया कि वह किसी काम से दिल्ली गया था। लौटते समय एक परिचित ने चार डिब्बे दिए थे और कहा था कि इसमें इलेक्ट्रॉनिक सामान है जिसे भीलवाड़ा में पार्षद फैजल को पहुंचा देना।

बहरहाल एटीएस पता लगाने में जुटी है कि इतनी बड़ी राशि किस मकसद से मंगवाई गई है और इसका इस्तेमाल हवाला में होना था या आतंकी गतिविधियों में।