News NAZAR Hindi News

कर्मचारियों की मांगों के समर्थन में पोस्ट-कार्ड अभियान का आगाज

अजमेर। राजस्थान मंत्रालयिक कर्मचारी परिषद की कोर कमेटी के निर्णय अनुसार मंत्रालयिक संवर्ग की वेतन विसंगतियों एवं सातवे वेतन आयोग को लागू करने के लिए शुक्रवार को पोस्ट-कार्ड अभियान प्रारम्भ किया।


परिषद के प्रदेश महामंत्री रणधीर सिंह कच्छावा व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष महेन्द्र कुमार तीर्थानी की अगुवाई में अजमेर के मंत्रालयिक कर्मचारियों ने राज्य सरकार के ध्यानाकर्षण हेतु पोस्ट-कार्ड अभियान प्रारम्भ किया जो राज्य के प्रत्येक जिले में दिनांक 21.10.2017 तक जारी रहेगा। राज्य का प्रत्येक मंत्रालयिक कर्मचारी मांगो के समर्थन में पोस्ट-कार्ड प्रेषित करेगा।
जिला अध्यक्ष अनिल जैन ने बताया कि अभियान में मंत्रालयिक कर्मचारियों की एक सूत्री मांग चयनित वेतनमान (।ब्च्) में ग्रेड पे 3600 को विलोपित कर 4200 दी जाकर संवर्ग का तीसरा पद (सहायक प्रषासनिक अधिकारी) को राजपत्रित कर ग्रेड पे 4800 दी जाकर सातॅंवा वेतन आयोग लागू किया जावे हेतु राज्य की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दीपोत्सव व भाई दूज पर्व की बधाई देते हुए मांग पूरी करनेे हेतु पोस्ट-कार्ड लिखे।
जिला मंत्री मनोज वर्मा ने बताया कि अभियान में सभी विभागों के कर्मचारी सामूहिक रूप से पोस्ट-कार्ड लिखो अभियान में सम्मिलित हुए।

इनमें शिक्षा विभाग के लक्ष्मणदास तुनगारिया, मिश्रीलाल, संदीप शर्मा, वंश प्रदीप सिंह, प्रदीप वर्मा, प्रदीप गहलोत, प्रणत जयसवाल, शुभ कुमार जैन, आशीष सेठी, जितेन्द्र मोयल शैक्षिक प्रौद्योगिकी विभाग के नरेन्द्र भाटिया, निगम चन्द, सत्यनारायण मित्तल, बीना माथुर, सार्वजनिक निर्माण विभाग के महेन्द्र कुमार तीर्थानी, महेश शर्मा, वासू मंगनानी, नरेश गुलवानी राजकीय महिला इंजिनियरिंग कॉलेज के प्रेरित गुप्ता सम्मिलित हुए।

 

यह भी पढ़ें

सीएम वसुंधरा को पुलिस वाले दिखाना चाहते थे काली पट्टियां, अफसरों में मचा हड़कम्प