News NAZAR Hindi News

कर्फ्यू क्षेत्र में घर बैठे राशन सामग्री पाने के लिए इन नम्बरों पर करें सम्पर्क

 

अजमेर। अगर आप अजमेर शहर के जीरो मोबिलिटी कर्फ्यू इलाके में हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है। आप सिर्फ अपने इलाके के राशन डीलर को कॉल करें जरूरत की सभी वस्तुएं घर ही उपलब्ध हो जाएगी। जिला प्रशासन ने जरूरी वस्तुओं के सेवा प्रदाताओं के नाम व नम्बर की सूची जारी की है।

कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के दौरान अजमेर शहर में कर्फ्यू प्रभावित क्षेत्रों में खाद्य सामग्री, दैनिक उपभोग की आवश्यक किराना सामग्री डोर-टू-डोर उपलब्ध कराने के लिए चल दुकानदारों को नियुक्त किया गया है। ये चल दुकानदार कर्फ्यू प्रभावित क्षेत्रों में आवंटित क्षेत्र में निर्धारित दरों पर खाद्य एवं किराना सामग्री घर-घर पहुंचाना सुनिश्चित करेंगें।

उन्होंने बताया कि चल दुकानदार सादिक खान (8619581914) एवं काजी मुनवर अली (9251073888) ढाई दिन का झोंपड़ा, कातन बावड़ी, गरीब नवाज कॉलोनी, केला बावड़ी, बड़बाव तालाब, तारागढ़ पहाड़ी बस्ती के नीचे का भाग, झरनेश्वर रोड़ के नीचे का भाग, फरहद सिद्धकी (9799903899) एवं नफीस मिंया चिश्ती (7733969858) दरगाह बाजार, दरगाह शरीफ, बडा पीर, अन्दरकोट, सोलह खम्भा, लंगरखाना गली, चौधर मौहल्ला, खादिम मौहल्ला, झालरा इमामबाड़ा, पन्नीग्राम चौक, इफ्तेखार हुसैन (9460547196) एवं फजल सिद्धकी (9828049558) नला बाजार, मदारगेट का भाग, झाटियावास, रगत्यागली, घसेटी मौहल्ला का भाग, मून्दड़ी मौहल्ला, गुर्जर मौहल्ला, खारी कुई डिग्गी चौक, पुरानी मंडी, अबु तालीब (9828052693) क्लॉक टॉवर चौराहा, स्टेशन का भाग, शिवाजी पार्क, केसरगंज का भाग, रावण की बगीची लौहार बस्ती, उसरीगेट, प्लाजा का भाग, खजूर का बाड़ा ब्ल्ूयूकेसल पड़ाव, केसरगंज गोलचक्कर सब्जीमंडी, आफताब सिद्धकी (9828049588) क्लॉक टॉवर चौराहा, स्टेशन का भाग, शिवाजी पार्क, केसरगंज का भाग, रावण की बगीची लौहार बस्ती, उसरीगेट, प्लाजा का भाग, खजूर का बाड़ा ब्ल्ूयूकेसल पड़ाव, केसरगंज गोलचक्कर सब्जीमंडी, जय किशन (9829839696) एवं विशाल (9829839696) देहली गेट के बाहर का समस्त भाग, लोंगिया मोहल्ला, हरीजन बस्ती लोंगिया, नवलनगर में सामग्री देंगे।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार रिलायंस मार्केटिंग के छत्रप्रदीप (7014128797), साबिर अली (7976180014), राजमल (9784254211), सूरज (9680212053), अनिल (9893288706), सोनू (9024463648), राकेश (8003293830) सम्पूर्ण कर्फ्यू क्षेत्र में, अकबर अली (9828261211) दिल्ली बाजार, शीशाखान, मूंदड़ी मौहल्ला व निकटवर्ती क्षेत्र, अपना बाजार के नरेश कुमार (9414415428), कैलाश नाथ भाटी (9928426282) सम्पूर्ण कर्फ्यू क्षेत्र में, प्रशान्त विजय (9782121657) रामनगर, नृसिंहपुरा, पंचोली चौराहा व निकटवर्ती क्षेत्र, अजहर (9828261211) गंज, मोची मोहल्ला, फूल गली, नला बाजार, लंगरखाना व निकटवर्ती क्षेत्र, स्नेहलता (9828133112) नया बाजार, कडक्का चौक, रामनगर, गंज व निकटवर्ती क्षेत्र, अनिल (9828133112) रामनगर, गंज, व निकटवर्ती क्षेत्र, ललित शरीन (8233101242) केसरगंज, रावण की बगीची, उसरीगेट निकटवर्ती क्षेत्र, मनीष स्टोर (9079871494) प्रभात मोहल्ला, मलूसर व निकटवर्ती क्षेत्र, पोखरराम जाखड़ (9413695302) पन्नीग्राम चौक, खादिम मोहल्ला, अंदरकोट, शेख मोहम्मद अकबर (9001053686) अन्दरकोट क्षेत्र में आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाएंगे।

उन्होंने बताया कि चल दुकानदार अपने वाहन के सामने निर्धारित मूल्य सूची प्रदर्शित करेंगे। ये सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक निर्धारित क्षेत्र में खाद्य सामग्री वितरित करना सुनिश्चित करेंगे। सामग्री वितरण के दौरान मुंह पर मास्क लगाएंगे एवं कोविड-19 के संक्रमण से बचाव से सबंधित निर्देशों की पालना करेंगे तथा करवाएंगे।