News NAZAR Hindi News

कथा में आंधी से पंडाल गिरा, करंट फैलने से 14 श्रद्धालुओं की मौत

बाड़मेर। राजस्थान में बाड़मेर जिले के बालोतरा कस्बे में स्थित जसोल धाम में चल रही कथा के दौरान आज अचानक मौसम में आए बदलाव से पंडाल गिरने से चौदह श्रद्धालुओं की मौत हो गई तथा पचास से अधिक घायल हो गए।

 

सूत्रों के अनुसार जसोल में माता रानी भटियाणी जी की कथा चल रही थी जिसमे बड़ी तादाद में श्रध्दालु उपस्थित थे। अचानक इस दौरान मौसम में आए बदलाव से आंधी एवं बरसात के चलते पंडाल गिर गया जिससे बारिश के कारण पंडाल में करंट फैल गया। हादसे में करीब पन्द्रह श्रदालुओं की मौत हो गई तथा पचास से अधिक घायल हो गए।

 

घटना की सुचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंचकर बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया। घायलों को उपचार के लिए नाहटा अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।

मृतको की पहचान देवीलाल खत्री, जब्बरसिंह, केवलदास, पेमाराम, चम्पालाल पालीवाल, अविनाश, इन्द्रसिंह, संवालदास, मालसिंह, रमेश राठी, सुंदरदेवी एवं नारंगी देवी के रूप में की गई है।

बाडमेर के विधायक मेवाराम जैन, जिला कलेक्टर हिमांशु जैन, जिला पुलिस अधीक्षक सहित जन प्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी अस्पताल में भर्ती घायलों को राहत पहुंचाने में लगे हैं।

 

मृतकों के परिजनों को पांच पांच लाख रूपए की सहायता

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बाड़मेर जिले के जसोल कस्बे में रविवार को रामकथा के दौरान आंधी-बारिश से पाण्डाल गिरने से हुए हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए जोधपुर के संभागीय आयुक्त बीएल कोठारी को घटना की जांच के निर्देश दिए हैं।

गहलोत ने इस हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासन, पुलिस, आपदा प्रबन्धन एवं चिकित्सा अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों एवं उपचार के लिए उचित निर्देश दिए। उन्होंने हादसे के मृतकों के आश्रितों को पांच पांच लाख रूपए की सहायता राशि देने के निर्देश प्रदान किए हैं। हादसे में घायलों को भी अधिकतम दो दो लाख रूपए की सहायता राशि दी जाएगी।

 

गहलोत ने इस दुर्घटना के मृतकों के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया है और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में राज्य सरकार पीड़ितों के साथ है और उनकी हरसंभव मदद की जाएगी। उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय में उच्चाधिकारियों के साथ हुई आपात बैठक में जसोल में हुए हादसे के बाद राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की।

उन्होंने पीड़ितों को जल्द से जल्द राहत देने और निःशुल्क उपचार के लिए जोधपुर संभागीय मुख्यालय से अतिरिक्त चिकित्सा टीमों, नर्सिंग स्टाफ, दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा पुलिस, प्रशासनिक सहायता एवं आपदा प्रबन्धन व्यवस्था कराने के निर्देश दिए।

श्रद्धालुओं की मौत पर मोदी ने जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान में बाड़मेर जिले में स्थित जसोल धाम में एक धार्मिक कथा के दौरान पंडाल गिरने से चौदह श्रद्धालुओं की मौत पर दुख व्यक्त किया है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

मोदी ने अपने संदेश में कहा कि राजस्थान के बाड़मेर में पंडाल गिरने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। पीडि़त परिवारों के साथ मेरी संवदेनाएं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।