नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। ऐरवाल महासभा संस्थान, राजस्थान के तत्त्वावधान में ऐरवाल समाज का द्वितीय प्रान्त स्तरीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह-2016 6 नवम्बर को कोटा में आयोजित किया जाएगा। नागाजी का बाग नयापुरा, कोटा में होने वाले इस समारोह के मुख्य अतिथि अहिरवार समाज संघ, मध्यप्रदेश के प्रान्तीय अध्यक्ष डॉ. जगदीश सूर्यवंशी होंगे जबकि अध्यक्षता प्रान्तीय ऐरवाल महासभा, राजस्थान के प्रांतीय अध्यक्ष एडवोकेट प्रभुलाल ऐरवाल करेंगे।
सम्मेलन की तैयारियों को लेकर विगत दिनों भीलवाड़ा के मांडल में बैठक का आयोजन किया गया।
ऐरवाल महासभा भीलवाड़ा के युवा जिला अध्यक्ष जीवन ऐरवाल ने बताया कि कोटा में होने वाले कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सन्त किशनदास महाराज उज्जैन, अमानसिंह नरवरिया, प्रान्तीय उपाध्यक्ष, अहिरवार समाज संघ, मध्यप्रदेश, डी.पी. गोलिया, गुना मध्यप्रदेश, रामचन्द्र रेडिया, पूर्व प्रान्तीय अध्यक्ष प्रान्तीय ऐरवाल महासभा, राजस्थान, मोहनलाल धोलिया पूर्व प्रान्तीय अध्यक्ष, प्रान्तीय ऐरवाल महासभा, राजस्थान, मोहनलाल बाचोलिया पूर्व प्रान्तीय अध्यक्ष, प्रान्तीय ऐरवाल महासभा, राजस्थान, हीरालाल वर्मा, संयोजक, प्रान्तीय ऐरवाल महासभा, राजस्थान, राधाकिशन खण्डिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रान्तीय ऐरवाल महासभा, राजस्थान, डॉ. बद्रीलाल वर्मा, उपाध्यक्ष, प्रान्तीय ऐरवाल महासभा, राजस्थान, श्रीमती शीला वर्मा, प्रान्तीय अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ प्रान्तीय ऐरवाल महासभा, राजस्थान व श्रीमती पार्वती वर्मा, अध्यक्ष प्रभा सहकारी समिति लिमिटेड, अजमेर होंगी।
समारोह में समाज की शिक्षा, खेल, साहित्य एवं सांस्कृतिक स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। इसके अन्तर्गत कक्षा 8 वीं या इससे उच्चतर कक्षाओं में 60 प्रतिशत या इससे अधिक अंक वाले, जिला या राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले खिलाड़ी तथा साहित्य एवं सांस्कृतिक स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भीलवाड़ा जिला के सभी तहसील स्तरों पर समाज बैठक ली जा चुकी है। बैठक में महासभा के जिला अध्यक्ष धनराज ऐरवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि आज समाज में शिक्षा और संग़ठन की आवश्यकता और समाज को संगठित करने के लिए इस प्रकार के समारोह किया जाना आवश्यक है।
सम्मेलन में भीलवाड़ा से ऐरवाल महासभा के पधाधिकारी 6 तारीख को सुबह 4 बजे रवाना होंगे। इससे पहले 5 तारीख को जोगणिया रेस्टोरेंट पर बैठक होगी।