Breaking News
Home / breaking / एडवोकेट बबीता टांक को ‘राष्ट्र रत्न अवॉर्ड’ से किया सम्मानित

एडवोकेट बबीता टांक को ‘राष्ट्र रत्न अवॉर्ड’ से किया सम्मानित

जयपुर/अजमेर। चंद्रकला चैरेटिबल ट्रस्ट परिवार की ओर से गुलाबी नगर के होटल क्लार्क आमेर में बुधवार देर शाम आयोजित एक गरिमामय कार्यक्रम में अजमेर की एडवोकेट एवं नोटेरी पब्लिक बबीता टांक को राष्ट्र रत्न अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।

राजस्थान के सीकर से डॉ सिमरत कौर व जयपुर के डॉ मोहन लाल मुंडोतिया, पंजाब के लुधियाना से डॉ अर्चना चावला को ब्रांड एम्बेसडर की उपाधि से नवाजा गया। देश के अलग अलग राज्यों से पहुंचे करीब 50 महिला एवं 15 पुरुष प्रतिभागियों को समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए राष्ट्र रत्न अवार्ड से नवाजा गया।

 

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि लंदन से आईं डॉ पैरिन सोमानी, विशिष्ट अतिथि जयपुर एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा, सीमा हिंगोनिया, रिटायर्ड असिस्टेंट डायरेक्टर अजमेर सुनीता जैन, सोशल एक्टिविटीज ओम कार सिंह थे। कार्यकम का संचालन मुंबई के सेलिब्रिटी एंकर प्रोफेसर डॉ दिनेश गुप्ता ने किया।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …