News NAZAR Hindi News

एटीएम ने दिल खोलकर बांटे नोट, 100 के बदले 500-500 के दिए

 

 

जयपुर। एटीएम में कम नोट निकलने या बिना निकले ही खाते से राशि कट जाने के कई मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन राजस्थान के भरतपुर में एक एटीएम अपने ग्राहकों पर मेहरबान हो गया। उसने 100 की जगह 500 के नोट देने शुरू कर दिए। थोड़ी ही देर में दर्जनों लोग बहती गंगा में हाथ धो गए।

मामला एक्सिस बैंक के एटीएम का है। जब उसमें से 100 की जगह 500  रुपए के नोट निकलने लगे तो आसपास खबर फैली और लोग अपने-अपने डेबिट कार्ड लेकर एटीएम पहुंच गए। वहां लंबी लाइन लग गई। कैश खत्म होने तक 250 लोगों ने करीब 2 लाख रुपए निकाल लिए।

बैंक प्रबंधन में हड़कम्प

जब बैंक वालों को इस मामले के बारे में पता चला तब तक लोग पैसे लेकर अपने घर जा चुके थे। अब बैंक कर्मचारी सीसीटीवी फुटेज और बैंक खाते की मदद से ग्राहकों के घर-घर जाकर उनसे पैसे लौटाने की गुजारिश कर रहे हैं। एटीएम में पैसा डालने वाली संस्था के कर्मचारियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

एक्सिस बैंक की डीग शाखा के प्रबंधक विपुल खंडेलवाल का कहना है कि एटीएम में गलती से 100 रुपए वाली सेल्फ में 500 रुपए के नोट डाल दिए गए। इस वजह से ऐसी गड़बड़ हुई है।