News NAZAR Hindi News

एक साथ उठी सात अर्थियां, हर आंख में छलके आंसू


भीलवाड़ा। जिले का बेखरा (शक्करगढ़) गांव मानो आंसुओं में डूब गया। यहां के सात लोग गुजरात के पाटन जिले के राघनपुरथरा नेशनल हाइवे पर सड़क हादसे में मारे गए। इनमें शव रविवार तड़के गांव पहुंचे तो वहां हाहाकार मच गया। कुछ ही समय बाद सभी मृतकों का एक साथ अंतिम संस्कार कर किया गया। इसमें विधायक धीरज गुर्जर व एसडीएम के.आर. खौड़ के साथ ही आसपास के गांवों के सैकड़ों लोग शामिल हुए।

विधायक गुर्जर ने अपनी ओर से सभी मृतकों के परिजन को 5-5 हजार की आर्थिक सहायता मौके पर ही उपलब्ध कराई। एसडीएम खौड़ ने भी सरकार की ओर से विधिसम्मत कार्रवाई कर सहायता उपलब्ध कराने की बात कही। उधर, शनिवार को दुर्घटना में घायल हुए रामनारायण मीणा ने भी उपचार के दौरान शनिवार को दम तोड़ दिया। इस शव का पोस्टमार्टम देर रात को हो सका।

वहीं हादसे के शिकार हुए सात अन्य लोगों के शव गांव पहुंचे तो परिजन की चीत्कारों से गांव गूंज उठा। हर व्यक्ति की आंखें नम दिखाई दी। एक ही घर से पांच और दूसरे घर से जब दो अर्थियां उठी तो कई लोगों की आंखों से आंसू छलक पड़े। इस हृदय विदारक घटना को लेकर बेखरा गांव में दूसरे दिन भी अधिकांश घरों में चूल्हे तक नहीं जले। ग्रामीण दिनभर गुजरात में मौजूद गांव के लोगों व पुलिसकर्मियों से पल-पल की जानकारी फोन पर लेते रहे।
उल्लेखनीय है कि शक्करगढ़ थाने के बेखरा ग्राम के कालू मीणा के पुत्र कन्हैया लाल की पालनपुर गुजरात में तीन साल पूर्व ट्रेलर चलाते वक्त घटित एक हादसे में मौत हो गई थी। परिवार के लोग ज्योत लेने बोलेरो से पालनपुर गए थे। ज्योत लेकर लौटते वक्त पाटन जिले के राधनपुर थरा के पास कंटेनर डिवाइडर तोड़कर बोलेरो पर जा गिरा। इससे बोलेरो चालक साणु लुहार सहित 8 लोगों की मौत हो गई।