अजमेर । लायंस क्लब अजमेर उमंग के सेवा कार्यों की सूची बहुत लम्बी है और प्रत्येक सदस्य का सहयोग किसी न किसी रूप में क्लब को मिलता रहता है। लायंस क्लब के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष बॉब कोलर्यू के ध्येय वाक्य “नई ऊंचाइयों को छुएँ” को सार्थक करते हुए क्लब ने कई आयाम स्थापित किए हैं।
उक्त उदगार क्लब की आधिकारिक यात्रा पर आये लायंस क्लब इंटरनेशनल 323 ई 2 के प्रांतपाल लायन अरविन्द चतुर ने फॉयसागर रोड स्थित हंस पेरेडाइज़ में आयोजित समारोह के दौरान कहे।
कार्यक्रम की शुरुआत लायंस संस्थापक मेलविन जोन्स की तस्वीर पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई।
सचिवीय प्रतिवेदन में लायन इन्दु टाक ने विगत 8 माह के सेवाकार्यों का बहुत ही सुन्दर प्रस्तुतीकरण किया। लायन आभा गांधी की अध्यक्षता में संपन्न सभा में प्रांतपाल द्वारा 4 नए युगल सदस्यों को क्लब की सदस्यता दिलाई गई ।
क्लब द्वारा किये जाने वाले जन सेवाकार्य में सहयोग करने वाले सदस्यों में पूर्व अध्यक्ष लायन राजेंद्र गांधी, प्रदीप जसवानी, मनोज नानकानी, अनिल राजकुमार गर्ग, रितेश गर्ग, रिपु अग्रवाल, ज्योत्सना मित्तल सहित कई लायन सदस्यों को लायन पिन से सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में उन भामाशाहों का भी माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया, जिन्होंने क्लब के स्थायी प्रोजेक्ट में सहयोग किया।
कार्यक्रम का संयोजन लायन महेंद्र जैन मित्तल, हनुमान गर्ग व राजेश बोहरा ने किया। कार्यक्रम में पूर्व प्रांतपाल लायन आर.के.अजमेरा, संभागीय अध्यक्ष लायन अर्जुन दास टवाणी, क्षेत्रीय अध्यक्ष हरीश गर्ग सहित अन्य क्लबों से पधारे अतिथियों का भी स्वागत किया गया।
इससे पूर्व क्लब का होली मिलन समारोह लायन सुरेन्द्र कुमार मित्तल, हेमंत तायल व सुनील शर्मा के संयोजन में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में तय समय तक आने वाले प्रथम 16 युगल सदस्यों को पुरुस्कृत किया गया। कार्यक्रम में पीले रंग के परिधान पहन कर आई महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया । विभिन्न गेम्स खेले गए ।
फाल्गुनी गीतों पर नृत्य कर धमाल की । लायन रजनीश भंडारी व गिरिराज अग्रवाल ने बच्चो के विभिन्न मनोरंजन एवम शिक्षाप्रद खेल खिलाए एवम उनका उत्साहवर्धन किया । महिला विजेताओं को आकर्षक पुरुस्कार से नवाजा गया।
होली पर आधारित हॉउजी में सभी सदस्यों ने उत्साह से भाग लिया। समारोह में आये सभी सदस्यों को होली टाइटल दिए गए ।
क्लब सरंक्षक महेंद्र जैन मित्तल को महामूर्खपति एवम हनुमान गर्ग और राजेंद्र गांधी को मूर्खपति घोषित कर कच्ची सब्जियो की माला पहनाई गई ।
कार्यक्रम में खेलों के दौरान स्टाल पर 8 तरह के व्यंजनों के चटकारे लिए। अंत में कोषाध्यक्ष कविता अग्रवाल ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया और सहभोज के साथ सभा संपन्न हुई।