न्यूज नजर डॉट कॉम
अजमेर। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और बेटी है तो कल है के नारों से प्रेरित होकर अजमेर के एक सेन बंधु ने अनोखा संकल्प लिया है। अपने सैलून पर वह 10 साल तक की बेटियों की हेयर कटिंग निःशुल्क कर रहा है।
रामनगर पुष्कर रोड स्थित गोपी दा सैलून के हरि सेन ने बताया कि उसने छह माह पहले यह संकल्प लिया था और अब तक करीब 180 कन्याओं को सेवा दी गई है।
सैलून पर लाभान्वित होने वाली सभी कन्याओं के पिता का नाम और कॉन्टेक्ट नम्बर भी दर्ज किया जा रहा है, ताकि लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी नाम दर्ज कराया जा सके। इससे दुनियाभर में लोगों को बेटियों के सम्मान के प्रति जागरूक किया जा सकेगा।