जयपुर। नागौर जिले में सोमवार रात नाकाबंदी तोड़कर भाग रहे कुख्यात अपराधियों की गोली से मारे गए पुलिस कांस्टेबल खुमाराम के शोक में इस साल राजस्थान पुलिस होली नहीं मनाएगी का निर्णय लिया है। खुद अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था एन. आर. रेडडी ने इसकी घोषणा की। यह पहला मौका है जब इस तरह का निर्णय किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस महानिदेशक ने अपराधियों को पकडऩे मेंं अपनी जान गंवाने वाले कांस्टेबल खुमा राम के शोक में होली नहीं मनाने और होली के मौके पर हर साल उनकी ओर से आयोजित होने वाला समारोह नहीं होगा। रेड्डी ने कहा कि फरार अपराधियों के पकड़े जाने के बाद पुलिस होली मनाएगी।
गौरतलब है कि आनंदपाल सिंह गैंग और राजू ठेहट गैंग के बीच जोरदार वार चल रहा है। राजू ठेहट गैंग के बदमाशों ने पीछा कर रही क्यूआरटी के जवानों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाई जिसमें खुमा राम मारा गया जबकि एक अन्य जवान गंभीर घायल है। कुछ माह पहले आनंदपाल सिंह पुलिस हिरासत से भाग चुका है। उसे पकडऩे में भ्भ्भी राजस्थान पुलिस नाकाम साबित हुई। इस मुद्दे पर विधानसभा सहित पूरे राज्य में पुलिस और वसुंधरा सरकार की किरकिरी हो रही है।