News NAZAR Hindi News

आरपीएससी-86 मंत्रालयिक कर्मचारी समानता समिति राजस्थान की मीटिंग कल अजमेर में

 

अजमेर। आरपीएससी-86 मंत्रालयिक कर्मचारी समानता समिति राजस्थान अजमेर संभाग की विशेष आपात बैठक राजकीय माडल बालिका उच्च माध्यमिक विध्यालय अजमेर में 28 अप्रेल को सायं 5:30 बजे होगी ।

प्रदेश संयोजक मनोज वर्मा ने बताया कि संभाग प्रभारी व ज़िला प्रतिनिधियों से हुई वार्ता के बाद बैठक में समिति का सरकार से रजिस्ट्रेशन कराने हेतु सदस्यों का चयन होगा।

संभाग प्रतिनिधियों की दूरभाष पर गत सप्ताह से जारी वार्ताओं में समिति के रजिस्ट्रेशन का निर्णय हुआ। इसमें शिव प्रकाश कल्ला, पीराराम शर्मा जोधपुर, जगदीश कुमार, रुद्राक्ष शर्मा जयपुर, अजय लोढ़ा, हज़ारी लाल भास्कर, नेमिचंद माली, रमेश सेन, महावीर जैन अजमेर, मोहम्मद ग़फ़्फ़ार, जी॰एल॰बिनानी बीकानेर, इक्रामुद्दीन खान, कोमल जैन उदयपुर, जसवंत सिंह, के॰के॰ सक्सेना कोटा, सतीश पिल्लैई, दिनेश गुप्ता,भरतपुर, शिवराज आचार्य, संजीव शर्मा, पराक्रम सिंह चौधरी भीलवाड़ा, मनोज पराशर बेगूं बारा, चेतन सोनी जयपुर, रमेंद्र गोतम बूंदी, बीना मुलानी राजसमंद राजेश चौधरी अजमेर व अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों ने हिस्सा लिया।

 

सभी मंत्रालयिक कर्मचारी समिति रजिस्ट्रेशन कराने व कर्मचारी कल्याण कोष स्थापित कर सभी के हितो की रक्षा करने, वरिष्ठता, परिलाभ तथा अन्य जायज़ हक़ पाने के भरसक प्रयासों में भागीदार रहने पर सहमत हुए।