News NAZAR Hindi News

आरएएस प्री परीक्षा 2013 की उत्तर कुंजी 6 नवम्बर को होगी जारी


अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग आरएएस प्रारम्भिक परीक्षा 2013 की उत्तर कुंजी 6 नवम्बर को वेबसाइट पर डाल कर अभ्यर्थियों से आपत्तियां मांगेगा।

आयोग ने अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आपत्तियां दर्ज कराने के लिए एक सप्ताह का समय दिया है। अभ्यर्थी 13 नवम्बर की रात 12 बजे तक ऑनलाइन आपत्तियां दर्ज करा सकेंगे।

आयोग के सचिव नरेश कुमार ठकराल ने जानकारी दी कि आयोग ने आरएएस प्री परीक्षा 2013 गत 31 अक्टूबर को आयोजित की थी।

उन्होंने कहा कि यदि किसी भी विद्यार्थी को प्रश्न पत्र के हिन्दी अथवा अंग्रेजी रूपान्तरण में कोई अन्तर हो, उत्तर सही नहीं हो, विकल्प सही नहीं हो, विकल्प गलत हो, पाठ्यक्रम से बाहर का प्रश्न हो, प्रश्न दोषपूर्ण हो तो वह 13 नवम्बर की रात 12 बजे तक ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करा सकता है। ऑनलाइन आपत्तियों का लिंक 6  से 13 नवम्बर तक ही उपलब्ध होगा। इन आपत्तियों के अलावा अन्य कोई आपत्तियां स्वीकार नहीं होंगी।